अंबेडकरनगर। 13 मई, 2024
विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंद्ध सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के बसखारी फीडर से गुरुवार प्रातः 9 बजे से शाम 9 बजे तक करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही। बसखारी कस्बे के टांडा रोड पर लगे सभी खंभों से पुराने जर्जर तारों को हटा कर मोटा केबल तार लगाया गया।
भीषण गर्मी और उमस के बीच बसखारी कस्बा, मुख्य बाजार समेत अन्य इलाकों में करीब 12 घंटे तक बिजली न रहने से त्राहि-त्राहि मची रही। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के अवर अभियंता मुन्ना यादव ने बताया कि पुराने जर्जर तारों को हटाने और बदले में नया केबल तार लगाने के काम में अमित कुमार चतुर्वेदी, दिनेश, अरुण कुमार समेत दर्जनों कर्मचारी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बसखारी कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पुराने जर्जर तारों को हटाने और नए केबल वाले मोटे तार लगाने का कार्य शनिवार तक जारी रहेगा।