अंबेडकरनगर। 28 दिसंबर, 2024
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह में राजस्थान स्थित सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की विश्व प्रसिद्ध अजमेर दरगाह के सालाना उर्स में शिरकत करने जा रहे देश के विभिन्न राज्यों व शहरों से मेलार्थी जायरीनों के आवागमन का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके फलस्वरूप यहां काफी रौनक व चहल-पहल देखी जा रही है।
किछौछा नगर पंचायत तिराहे पर बसखारी-जलालपुर मार्ग पर अजमेर जाने वाली गाड़ियों/बसों का लंबा काफिला देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा समेत भिन्न-भिन्न राज्यों से प्राइवेट बसों के माध्यम से रोजाना हजारों की संख्या में यहां जायरीन आ रहे हैं। देश भर के जायरीन/अकीदतमंद यहां चादर चढ़ा कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दुआ लेकर अजमेर उर्स के लिए रवाना हो रहे हैं। किछौछा दरगाह का मुख्य स्थान आस्ताने पर 24 घंटे अजमेरी मेला के जायरीनों की भीड़ देखी जा रही है। उधर, नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शनिवार को बसखारी थाने में समाधान दिवस निपटाने के बाद प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह का दौरा किया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने खानवादए अशरफिया के सदस्य सै. खलीक अशरफ से किछौछा दरगाह के बारे में आवश्यक जानकारियां हासिल कीं। इसके आलावा एसपी ने अजमेरी मेला की जानकारी भी हासिल की।