अंबेडकरनगर। 29 दिसंबर, 2024
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम हरैया निवासिनी वृद्ध महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। करीब 75 वर्षीय वृद्ध महिला का मानसिक संतुलन खराब होना बताया गया है। पीड़ित परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करने के लिए बसखारी थाने में लिखित तहरीर दी है।
ग्राम हरैया निवासी ढुनमुन की पत्नी कैलाशी ( 75 वर्ष ) इसी 23 दिसंबर की रात में अपने घर से निकल कर कहीं चली गईं। उनका अभी तक कोई सुराग लग नहीं पाया है। लापता वृद्ध महिला कैलाशी के पति ढुनमुन के तरफ से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। गायब होने के समय बुजुर्ग महिला कैलाशी पीले रंग की साड़ी, काला सफेद धारीदार स्वेटर पहने हुए व हरे रंग की लंबी धारीदार शाल ओढ़े हुए थीं।