अंबेडकरनगर। 08 मार्च, 2024
किछौछा दरगाह में सलामी गेट के आगे भिदूण रोड पर एक गेस्ट हाउस के कमरे में गुरूवार रात में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की एक जायरीन विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर कुकर्म के मामले की खबर है। पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कमरे में कैद करने, बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बसखारी थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़ित जायरीन महिला और उनका परिवार दरगाह में भिदूण रोड पर एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। आरोप है कि झाड़-फूंक के बहाने में इस जायरीन महिला को गुरुवार शाम करीब 6 बजे उसी गेस्ट हाउस के एक कमरे में बुला लिया गया और गेस्ट हाउस संचालक/मालिक के तरफ से कुकर्म को अंजाम दिया गया। इसके बाद बलत्कार का आरोपी वहां से भाग निकला। झुला मैदान थाना मेघवाडी जोगेश्वरी ईस्ट, मुंबई के रहने वाले पीड़ित जायरीन महिला के पति शेख मोइन की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी मो. अशरफ ( शमशाद मियां ) पुत्र इनाम अशरफ निवासी किछौछा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 342 व 506 में मुकदमा दर्ज किया है। बसखारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भी भेज दिया गया है।
आरोपी व्यक्ति मौलाना शमशाद के नाम से भी चर्चित है। लेकिन खास बात यह है कि वे मौलाना नहीं है। क्योकि मौलाना होने के लिए प्रमाणित डिग्री/उपाधि का होना जरूरी है। आध्यामित्क ज्ञान के साथ समाज में मौलाना के तौर पर उसकी मान्यता भी होनी चाहिए। लेकिन उपरोक्त गुण इस आरोपी व्यक्ति के अंदर नहीं है।
इंतेजामिया कमेटी ने इस अप्रत्याशित घटना ने की निंदा : किछौछा दरगाह की प्रबंधकीय व्यवस्था देखने वाली इंतेजामिया कमेटी की एक आपात बैठक हुई। बैठक में सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ, कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, उपाध्यक्ष जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, शेखू मियां, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कमेटी ने बैठक में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। बैठक में कमेटी ने एक प्रस्ताव पारित करके भविष्य में इस प्रकार की घटना की कोई पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गहण मंत्रणा भी की। कमेटी ने पीड़ित जायरीन महिला के साथ हमदर्दी और पूरी सहानुभूति का इजहार भी किया है। दोषी पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति को कड़ी सजा भी मिले, कमेटी ने इसकी वकालत भी की है।