अंबेडकरनगर। 14 सितंबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले की कोतवाली जलालपुर की पुलिस ने एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा है। उसके कब्जे से एक झोला गांजा भी बरामद हुआ है। गांजा तस्कर युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया है।
गुरुवार की सुबह 9ः30 बजे कोतवाल संत प्रसाद सिंह की अगुआई में पुलिस टीम चेकिंग के लिए नदी के कच्चे पुल के पास खड़ी हुई थी। इस दौरान शिवम सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह निवासी अशरफपुर मजगवां थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों दौड़ाकर युवक को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक झोले में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि वह गांजा की खेप को कहीं खपाने की योजना बना रहा था। इससे पूर्व भी पकड़े गये युवक के ऊपर एनडीपीएस एक्ट में दो मुकदमे क्रमशः टांडा व जलालपुर कोतवाली में दर्ज किये जा चुके हैं। कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त न्यायालय भेज दिया है।