अंबेडकरनगर। 08 सितंबर, 2021
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 635 वें चार दिवसीय सालाना उर्स के दौरान खादिमों की तंजीम/संस्था मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत व मशक्कत की। तंजीम के सभी सदस्य एक पोशाक में आईडी कार्ड के साथ थे और भीड़ को नियंत्रित करने में अपना योगदान दिया।
मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम की अगुआई में उर्स मेला व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों/सुरक्षा कर्मियों को टीम ने शुद्ध पेय जल समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराया। मौलाना कासिम की पहल पर ही टीम ने जायरीनों में मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया है। उधर, मौलाना कासिम ने कहा कि आस्ताने की खिदमत के लिए हर संभव सहयोग देंगे। दरगाह के विकास में सहयोग देना और आने वाले जायरीनों की सेवा करना मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझती है।