अंबेडकरनगर। 19 सितंबर, 2023
बारह रबीउल अव्वल की रात ( गुरुवार ) को प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर ऐतिहासिक सलामी गेट के पास अंजुमन फैजाने सिमना के बैनर तले जश्न-ए-हादिए आलम नामक 20 वां ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन होगा। पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के जानशीन सै. मोहामिद अशरफ की जेरे सरपरस्ती व मौलाना हसीन अख्तर ( इमाम ) की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम का संचालन मौलाना कफील अंबर कलकतवी करेंगे।
अंजुमन फैजाने सिमना के अध्यक्ष मौलाना हामिद जिलानी ने बताया कि सिमना मस्जिद के इमाम मुफ्ती रिजवान अशरफी मुख्य वक्ता के रूप में विशेष जलसे को संबोधित करेंगे। मशहूर नातखां अल्ताफ जेया महाराष्ट्र ( मालेगांव ), काबिश रूदौलवी, सद्दाम राही बस्तवी, असद आजमी आजमगढ़, यूसुफ बस्तवी, हेलाल टांडवी, मुकद्दर किछौछवी समेत दर्जनभर शायर/नातखां नबी की शान में नातिया कलाम व अशआर पेश करेंगे। अंजुमन के सरवराहे आला अतहर खां व सचिव लल्लू शाह ने बताया कि जश्न-ए-हादिए आलम कार्यक्रम को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए अंजुमन की पूरी टीम के साथ कई दौर की बैठकें की जा चुकी हैं।











































