अंबेडकरनगर। 22 अक्तूबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज मार्ग पर स्थित राधा नगर के पास शनिवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों किशोर की मौत हो गई। एक किशोर की सीएचसी जहांगीरगंज में और दूसरे किशोर की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। दोनों किशोर परिवार में अपने मां-बाप के इकलौते लड़के भी थे। इनकी मौत से घर का चिराग बुझ गया है।
शनिवार देर शाम को राजेपुर शहरयारपुर निवासी किशन कुमार उर्फ गोलू ( करीब 15 वर्ष ) पुत्र प्रमोद कुमार व इसी गांव के शुभम कुमार ( करीब 15 वर्ष ) पुत्र रामवृक्ष प्लैटिना बाइक से अपने घर राजेपुर शहरयारपुर वापस आ रहे थे। तभी सामने से राजेसुल्तानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक वाहन संख्या यूपी 50 डीटी 5636 ने राधा नगर के पास जोरदार टक्कर मारा। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी जहांगीरगंज भेजा जहां युवक किशन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरा युवक शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल था। लखनऊ के एक अस्पताल में वह भर्ती था। कोमा में रहने के दौरान उसकी भी मौत वहां हो गई। बाइक सवार इन दोनों किशोरों को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जरूरी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इन दोनों किशोरों की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घरवालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है।