अंबेडकरनगर। 20 मार्च, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सोमवार को वर्ष 2023/24 के लिए टैक्सी स्टैंड की नीलामी की बोली लगाई गई। बोली में कई ठेकेदार शामिल रहे। सबसे अधिक रकम देने के कारण अयोध्या जनपद निवासी राम सागर यादव ठेका पाने में सफल रहे। इस बार की नीलामी एक करोड़ 18 लाख 55 हजार रुपए में हुई।
तहसीलदार टांडा व ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में सोमवार दोपहर एक बजे नगर पंचायत कार्यालय के मीटिंग हाल में टैक्सी स्टैंड की नीलामी की बोली शुरू हुई। नीलामी के दौरान किन्नर प्रसाद निवासी निवासी कजपुरा सिकंदरपुर थाना जलालपुर, रामअरज यादव निवासी सलाहपुर रजौर थाना इब्राहिमपुर, राम सागर यादव पुत्र रामरूप यादव निवासी ग्राम मांझा बरहटा परगना हवेली अवध तहसील सदर जनपद अयोध्या समेत तीन ठेकेदारों/बोलीदाताओं ने भाग लिया। टैक्सी स्टैंड की नीलामी की पहली बोली ़ 1,17,52708 रुपए से शुरू हुई। 5 चक्रों तक चली नीलामी की बोली के दौरान एक करोड़ 1,18,55000 रुपए की रकम देने के कारण अयोध्या जनपद निवासी रामसागर यादव किछौछा नगर पंचायत टैक्सी स्टैंड का ठेका पाने में सफल रहे। खास बात यह है कि पिछले वर्ष 93 लाख रुपए में टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुई थी और इस वर्ष की नीलामी में किछौछा नगर पंचायत को 25 लाख 55 हजार रुपए राजस्व आय में वृद्धि हुई है।