अंबेडकरनगर। 22 मई, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व विवादित पोस्ट डालना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार करके उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया है।
यह मामला है जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुजगी का। राहुल मिश्रा ( उम्र 47 वर्ष ) पुत्र गोरखनाथ मिश्रा निवासी ग्राम भुजगी ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके आधार पर थाना जैतपुर पुलिस टीम द्वारा संज्ञान में लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला राहुल मिश्रा के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जैतपुर थाना के एसआई कृष्णचन्द्र शुक्ला व हेड कांस्टेबल कृपाशंकर यादव शामिल रहे।
