अंबेडकरनगर। 05 मार्च, 2023
विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम में बोलती हुई खंड विकास अधिकारी सुश्री अंजली भारतीय ने कहा कि महिलाओं को अपने हक के लिए जागरूक रहना होगा ।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा को लेकर बनाए गए कानून की जानकारी भी मौजूद महिलाओं को उन्होंने इस अवसर पर दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को घरेलू हिंसा से लेकर अपने शोषण अत्याचार के विरुद्ध जागरूक रहने की आवश्यकता है। वह कभी भी आत्महत्या का प्रयास न करें, यदि कोई आत्महत्या के लिए उन्हें प्रेरित करता है तो उसकी शिकायत तहसील के जिम्मेदार अधिकारी व कोतवाली के महिला सेल में जाकर दर्ज कराएं ,पीड़ित को न्याय प्राथमिकता पर मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद राजस्व निरीक्षक अंतिमा वर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपने विधिक अधिकारों व कानून के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा दिया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी ने अवगत कराया कि समाज के कमजोर वर्गों व पात्र व्यक्तियों को निशुल्क व सक्षम कानूनी सेवाएं विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर राजस्व विभाग की अंतिमा वर्मा ,श्रीमती शकुंतला मंजू ,आंचल सिंह के अलावा अधिवक्ता प्रदीप मौर्य, राजेश सिंह व शाह मोहम्मद खां एडवोकेट व सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।