अंबेडकरनगर। 08 जुलाई, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
वांछित अभियुक्त/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बसखारी थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर ही वर्क आउट कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक बरामद करने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
6/7 जुलाई की मध्य रात को बसखारी निवासी पूर्व बीडीसी मो. सलीम पुत्र जान मोहम्मद की बाइक उनके रिश्तेदार टांडा रोड नहर पर जैलू पुत्र जैनुल आबेदीन के घर से चोरी हो गई थी। इस मामले में मो. सलीम की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि शनिवार सुबह 05.30 बजे मलिकपुर ओवर ब्रिज के पास एक ई-रिक्शा पर लदी हुई बाइक लेकर कुछ लोग जा रहे हैं। इसके उपरांत बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, एसएसआई अमरनाथ यादव, एसआई कृपाशंकर यादव, हे.का. बलवंत सिंह, कां. देशराज यादव, कां. रविकांत द्विवेदी समेत मय हमराहियों को लेकर घेराबंदी करके रंगे हाथों ई-रिक्शा पर लदी हुई चोरी की बाइक व तीन चोर व ई-रिक्शा के चालक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की यह बाइक मो. सलीम की है और वे लोग चोरी की बाइक बेचने के लिए ई-रिक्शा पर लाद कर एक साथ जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर क्रमशः विपिन गुप्ता पुत्र विजय नरायण गुप्ता, आकाश साहू पुत्र राजेश निवासीगण हनुमान गड़ी गली बसखारी, अमित कुमार पुत्र राजेश निवासी टांडा रोड नहर बसखारी व ई-रिक्शा चालक कल्लन पुत्र अल्ला रक्खू निवासी नूरी गली बसखारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। कोई कागजात न दिखा पाने के कारण ई-रिक्शा को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।