अंबेडकरनगर। 07 जुलाई 2023
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के टांडा रोड नहर मार्ग पर एक मकान परिसर में खड़ी मोटरसायकिल को बीती रात चोरों ने पार कर दिया। वाहन स्वामी की तहरीर पर स्थानीय थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि बसखारी निवासी फल व्यवसायी मो. सलीम पुत्र जान मोहम्मद ने टांडा रोड नहर मार्ग पर ( बसखारी ) रहने वाले रिश्तेदार जैलू पुत्र जैनुल आबेदीन को अपनी बाइक दी थी। इस बाइक का इस्तेमाल जैलू कर रहे थे। गुरुवार देर रात को अज्ञात चोर इस बाइक को उठा ले गए। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में वाहन स्वामी मो. सलीम की तरफ से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि बाइक चोरी के मामले में कुछ युवकों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। कड़ी पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही चोरी की इस घटना का वर्क आउट किया जाएगा।