अंबेडकरनगर। 21 फरवरी, 2024
नेशनल हाई-वे संख्या 233 पर डोड़ो तिराहे के पास बीती रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की भिड़त हुई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बाइक सवार घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी बसखारी में उपचार के बाद रात में ही छुट्टी दे दी गई। इस प्रकरण में बसखारी पुलिस ने ट्रैक्टर चालक नाम व पता अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि दो अलग-अलग बाइक से सवार होकर तीन लोग बसखारी कस्बे से हाई-वे 233 पर डोड़ों तिराहे के पास पहुंचे ही थे। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक सवार जा भिड़े। ट्रैक्टर से टक्कर में एक बाइक सवार गिरधारी ( 33 वर्ष ) पुत्र रामप्रीत निवासी बिलहरी थाना कटका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य बाइक सवार क्रमशः इन्द्रमणि पांडेय ( 42 वर्ष ) पुत्र पारसनाथ निवासी भगवानपुर थाना कटका अ.नगर व दिनेश सिंह ( 50 वर्ष ) पुत्र सिद्धनाथ सिंह निवासी बेनीगौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार नशे की हालत में थे। उधर, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक नाम व पता अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर को थाने पर खींच कर लाया गया है। पंचनामा कराकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।