अंबेडकरनगर। 24 मई, 2021
घर में घुसकर महिला के साथ जबरदस्ती छेड़खानी करना एक युवक को महंगा पड़ा है। बसखारी पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
किछौछा नगर पंचायत के मुहल्ला रामजानकी नगर में एक विवाहिता महिला के पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। इस बीच, इसका फायदा उठा कर दिनदहाड़े दोपहर करीब 2 बजे विवाहिता महिला के घर जा घुसा। उसके बाद इस युवक ने महिला का हाथ पकड़ कर घर में एक कमरे के अंदर ले जाने लगा। चीख-पुकार होने के बाद किसी तरह युवक वहां से धक्का देकर लात मारते हुए भाग निकला। खास बात यह है कि पीड़ित महिला और आरोपी युवक दो अलग-अलग संप्रदाय से होने के नाते मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। पीड़ित महिला की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी युवक मो. शाकिब पुत्र अकरम खां निवासी किछौछा के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। उधर, बताया यह भी जाता है कि आरोपी युवक पूर्व में भी किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। लेकिन स्थानीय स्तर पर ही मामले को रफा-दफा कर दिया जाता रहा है।