अंबेडकरनगर। 22 मई, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था कादरिया अशरफिया के चेयरपर्सन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर भ्रम या आशंका की स्थिति में न रहें। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि शरीर के अंदर इम्यूनिटी बढ़ाने और जिंदगी जीने के लिए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।
सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने कहा कि फिलहाल जागरूकता के अभाव में मुस्लिम समाज के लोगों में कोरोना की वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी कम देखी जा रही है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी अंतर्राष्ट्रीय आपदा के साथ राष्ट्रीय आपदा भी है। देश के सभी राज्य इस बीमारी से प्रभावित हैं। उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों के मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि बिना किसी शक या संदेह के भारत सरकार की ओर से मुहैया कराए जा रही कोरोना वैक्सीन को हर हाल में लगवाएं। सज्जादानशीन मोइन मियां ने सुझाव देते हुए कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद कुछ लोगों को अलर्जी, बुखार या शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है। इससे बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा होने पर तुरंत डाक्टर को दिखा कर चिकित्सकीय उपचार करावें।