अंबेडकरनगर। 28 सितंबर, 2021
अपने को कथित तौर पर पत्रकार बता कर आम जनमानस में रौब गालिब करने वाला शातिर युवक पुलिस की गिरफ्त में आया है। बसखारी पुलिस ने इस युवक को बलात्कार के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र के डीह भियांव निवासी शातिर युवक जितेंद्र निषाद उर्फ टाइगर अपने को पत्रकार बता कर लंबे अरसे से प्रचारित कर रहा था। कुछ न्यूज पोर्टलों पर वह खबरें डाला करता था। वह न तो पिं्रट मीडिया और न ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा है। जितेंद्र निषाद के खिलाफ पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया, थाना आलापुर, कोतवाली जलालपुर समेत कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद भी उसके आचरण व व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।
बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि जितेंद्र निषाद उर्फ टाइगर के खिलाफ बसखारी थाने में बलात्कार, छेड़खानी, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। मंगलवार को उसे गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में भेज दिया गया है।