अंबेडकरनगर। 08 मई, 2024
किछौछा नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड के मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के तरफ से संबंधित ठेकेदार को वसूली रोकने का आदेश देने के बाद अब अधिशासी अधिकारी किछौछा ने भी टैक्सी स्टैंड की वसूली रोकने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं एडीएम के निर्देश के क्रम में ईओ ने नगर पंचायत अपने स्तर से टैक्सी स्टैंड की वसूली करें इसके लिए वरिष्ठ लिपिक को औपचारिक तौर पर लिखित रूप से निर्देश भी दिया है।
लेकिन एडीएम और ईओ के तरफ से स्पष्ट रूप से टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली रोकने के निर्देश के बावजूद भी मौजूदा ठेकेदार चंद्रजीत के गुर्गों के तरफ से वाहनों से लगातार वसूली की जा रही है। इस कुप्रथा पर रोक लगाने वाला कोई ढूंढे नहीं मिल रहा है। वसूली रोकने के अधिकारियों का निर्देश केवल कागजों तक ही सीमित कर रह गया है। धरातल पर कार्रवाई दूर-दूर तक नहीं दिख रही है।
24 अप्रैल को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता ने अपने आदेश/निर्देश में लिखा था कि ठेका से संबंधित शिकायत की जांच अभी प्रक्रियाधीन है। जांच समिति की अंतिम रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है और लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा अवैधानिक तरीके से वसूली की जा रही है। ऐसी दशा में वसूली रोका जाना आवश्यक है। इस संबंध में एडीएम ने वसूली रोकने के लिए जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी टांडा, सीओ सिटी, ईओ किछौछा समेत अन्य को प्रतिलिपि प्रेषित करके अवगत भी कर दिया था।
इसी क्रम में किछौछा नगर पंचायत ईओ मनोज यादव ने भी 29 अप्रैल को एक पत्र जारी करके ठेकेदार चंद्रजीत को स्पष्ट निर्देश दिया था कि तत्काल प्रभाव से टैक्सी स्टैंड की वसूली रोककर उन्हें लिखित रूप से अवगत कराएं अन्यथा की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। लेकिन हैरत की बात यह है कि संबंधित ठेकेदार चंद्रजीत और उसके गुर्गों के तरफ से अभी भी वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। संबंधित ठेकेदार को वसूली रोकने के लिए पत्र जारी करने के बाद ईओ ने अपने स्तर से डीएम,एडीएम एसडीएम, सीओ सिटी समेत उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर इससे अवगत भी करा दिया था। लेकिन बावजूद इसके संबंधित ठेकेदार और उसके गुर्गों के तरफ से एडीएम, ईओ समेत उच्चाधिकारियों के निर्देश को दरकिनार करके वाहनों से अवैध वसूली लगातार की जा रही है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।