अंबेडकरनगर। 23 जनवरी, 2025
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़ाही के केवटहिया के एक तालाब में गुरुवार को एक नाबालिग बालिका का शव उतराता हुआ मिला। पुलिसकर्मियों ने तालाब में जाल डाल कर नाबालिग बालिका के शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जिला मुख्यालय पर भेज दिया गया है। इस मामले में पहले से ही स्थानीय थाने पर एक मुकदमा दर्ज है।
ग्राम कौड़ाही के केवटहिया निवासी नाबालिग बालिका ( 17 वर्ष ) 18 जनवरी की रात करीब 11 बजे अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आशीष निषाद पुत्र अशोक निषाद निवासी ग्राम बरौना थाना जलालपुर के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आशीष निषाद कौड़ाही के केवटहिया में सिकंदर निषाद के यहां नेवासे पर रहता था। पिछले कई दिनों से बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह मोबाइल कॉल डिटेल/सीडीआर के माध्यम से गायब बालिका की तलाश में जुटे हुए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक कई बार कौड़ाही के केवटहिया तालाब में जाल डलवाया गया लेकिन शव नहीं मिला। अंततः गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, महिला एसआई वंदना सरोज, कांस्टेबल बृजेश यादव, अमित चौरसिया, अजीत यादव समेत मय पुलिस फोर्स के साथ कौड़ाही के केवटहिया में पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह की कवायद पर उक्त तालाब में इन पुलिसकर्मियों की टीम लाश छानने के लिए जाल लेकर उतरी। पूरा गांव देखने के लिए तमाशबीन बना रहा। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके बालिका की लाश को बाहर निकलवाया। पंचनामा के बाद पीएम के लिए पुलिस ने लाश को जिला मुख्यालय भिजवाया। तालाब से बालिका का शव निकालने पर बसखारी पुलिस की सराहना हो रही है। खास बात यह है कि मृतक बालिका का घर भी इसी तालाब के नजदीक ही है। गांव के ही तालाब में उसकी मौत कैसे हुई। यह अभी रहस्य बना हुआ है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
