अंबेडकरनगर। 22 जनवरी, 2025
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के मद्देनजर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान समेत विविध कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा काली माई के चौरा से होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी।
मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता की अगुआई में निकाली गई कलश शोभा यात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच हुई। भारी सुरक्षा व्यवस्था एवं डीजे पर भक्तिमय गीतों एवं जय श्री राम के गगन भेदी नारों के बीच भारी संख्या में महिलाएं कलश मे पवित्र जल अपने सिर पर उठाया और पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण कर डिवहारे बाबा डीह स्थान पर पहुंची। जहां पर प्रसाद वितरण के साथ कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।
कलश यात्रा समेत विविध कार्यक्रमों में किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता के साथ सिद्ध पीठ के महंत सिद्धेश्वर महाराज, कमला पंडित धाम के मंहत रामनयन दास,,वरिष्ठ भाजपा नेता रुद्र प्रसाद उपाध्याय, चंद्रभान गुप्ता, अजीत कसौधन, अमित रावत, पवन जायसवाल ,दीपक गौड़, दिलीप निषाद,राम आधार यादव, पवन, सूरज सोनी, प्रतीक उपाध्याय, रामकुमार गुप्ता, सत्यम सिंघल, अभिषेक गुप्ता, हरि ओम, विनोद गुप्ता, सभासद प्रदीप कुमार, लालमन रावत, मोनू निषाद, सुभाष निषाद समेत सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। बसखारी थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उधर, बताया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन गुरुवार को होगा।
