अंबेडकरनगर। 21 सितंबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिशेक शर्मा राहुल
चलती कार में देह व्यापार करना महंगा पड़ा है। बसखारी पुलिस ने इस मामले में एक महिला और 6 पुरुष समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अर्जी खारिज होने पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आरोपी बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा न्योरी का कैशियर भी है।
बताया जाता है कि शनिवार तड़के करीब 3ः10 पर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह महिला उप निरीक्षक वंदना सरोज, उप निरीक्षक रवि यादव, हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव, कांस्टेबल क्रमशः अमित चौरसिया, अमित यादव, बृजेश यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह, कांस्टेबल चालक विनोद यादव समेत अपने हमराहियों के साथ रात्रि गश्त पर थे। ठीक इसी दौरान हरैया बाईपास पर तिराहे से लगभग 100 मीटर आजमगढ़ हाई-वे की तरफ से एक कार आकर अचानक रुकी। कार की खिड़कियों के सभी शीशे खुले हुए थे। कार के अंदर से एक लड़की की मादक आवाज निकल रही थी तथा अन्य व्यक्तियों की अश्लीलता भरी आवाज भी सुनाई दे रही थी। पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की। पुलिस टीम ने यह पाया कि चालक की बगल वाली सीट पर एक पुरुष बैठा हुआ था जिसकी गोदी में एक महिला बैठी थी। पुरुष की गोदी में बैठी महिला और व पुरुष दोनों अर्धनग्न स्थिति में थे। लेकिन बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने सूझबूझ का परिचय दिया और महिला एसआई तथा महिला कांस्टेबल की मदद से कार के अंदर बैठी महिला के वस्त्र को सुव्यवस्थित कराया गया। पकड़ी गई कार संख्या यूपी 32 पीक्यू 5799 स्विफ्ट डिजायर जिसमें सपा का झंडा लगा हुआ था। चूंकि कार के अंदर उक्त महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए।
पुलिस टीम ने कार से एक पॉलिथीन में 10 अदद कंडोम पैकेट अंग्रेजी व हिंदी में न्यूड लिखा हुआ था, बरामद किया है। 7 अदद मोबाइल फोन, 1710 रुपए नगद बरामद किया है। वाहन चालक शिवम यादव से बात करने पर कार का कोई भी कागजात दिखा नहीं पाया। आखिरकार बसखारी पुलिस ने कार को एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। बसखारी थाना प्रभारी ने बताया कि एक महिला के अलावा सतीश कुमार पुत्र मुन्नीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी महुआ थाना मुरादपुर जनपद आजमगढ़ जो मौजूदा समय में बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा न्योरी के कैशियर पद पर तैनात है, शिवम यादव पुत्र अजीत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी आमा दरवेशपुर थाना आलापुर, पवन पुत्र दशरथ निषाद उम्र करीब 18 वर्ष निवासी नसीरपुर थाना आलापुर, मुकेश यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 24 वर्ष नसीरपुर थाना आलापुर, अमृतलाल पुत्र रामपाल उम्र 19 वर्ष निवासी आमा दरवेशपुर थाना आलापुर ऋतिक पुत्र पप्पू उम्र 22 वर्ष निवासी बनपुरवा थाना कटका समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। महिला समेत 7 आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4,5,7,8 और बीएनएस की धारा 143, 144 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा प्रयुक्त कार यूपी 32 पीक्यू 5799 स्विफ्ट डिजायर को एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।