अंबेडकरनगर। 18 सितंबर, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में आए दिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रवेश द्वार पर लगे बोर्ड को उतारने का मामला अभी शांत ही हुआ था कि इस बीच किछौछा दरगाह में एक सज्जादानशीन के खानकाह के सामने की दीवार को बीती रात अराजक तत्वों ने गिरा दिया। जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में थोड़ा माहौल खराब होता दिख रहा है।
किछौछा दरगाह के 26 मोहर्रम के सज्जादानशीन सै. हसीन अशरफ अशरफीउल जिलानी की ऐतिहासिक मलंग गेट के सामने बाएं तरफ घनी आबादी में खानकाह है। खानकाह के प्रवेश द्वार के निकट मंगलवार देर रात को निर्माधीन एक दीवार को कुछ अराजक तत्वों ने गिरा दिया। सीसी टीवी फुटेज में एक अराजक तत्व को दीवार गिराते देखा जा सकता है। जबकि तीन-चार की संख्या में कुछ अराजक तत्व भी सीसी टीवी फुटेज में देखे जा रहे है। सज्जादानशीन सै. हसीन अशरफ का कहना है कि उनके खानकाह की दीवार को अराजक तत्वों ने गिरा दिया है। तहरीर पुलिस अधीक्षक अथवा थाने में दी जाएगी। उधर, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में न कोई तहरीर उन्हें दी गई है और न तो कोई जानकारी है।