अंबेडकरनगर। 06 जून, 2024
जिले की बसखारी पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों के साथ मुठभेड़ का दावा किया है। इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी घायल बताए गए हैं और तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से एक ट्रक, पांच अदद गोवंश, दो अदद तमंचा, दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस समेत अन्य सामानों को भी बरामद किया है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं उनकी अगुआई में एक पुलिस टीम तथा लहटोरवा पुलिस चौकी के एसआई विनय कुमार सिंह की अगुआई में दूसरी पुलिस टीम 5/6 जून की रात में रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन में मामूर थे। इस बीच, रात करीब 12.10 बजे टांडा की तरफ से एक ट्रक संख्या यूपी 44टी, 5551 तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसे टार्च की रोशनी में रोकने का प्रयास किया गया। संदिग्ध अपराधी के शक पर पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक को बसखारी नई बाजार ( फ्लाई ओवर ) हंसवर रोड आजमगढ़ मार्ग पर घेरा गया। तो ट्रक से कूद कर शातिर बदमाशों के तरफ से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर की गई। जिसमें दो पुलिस कर्मी क्रमशः कांस्टेबल अमित चौरसिया व अभिषेक सिंह घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस टीम के तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें दो बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर बदमाश सैमुद्दीन पुत्र कलामुद्दीन, मुनीस पुत्र नूरनैन, मो. तारिक पुत्र कुद्दूस सभी निवासीगण थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के हैं। उन्होंने बताया कि शातिर बदमाशों की फायरिंग में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को पहले सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया और पुलिस फायरिंग में घायल दोनों बदमाशों का भी चिकित्सकीय परीक्षण व उपचार कराया गया। उन्होंने बताया कि इन शातिर बदमाशों के कब्जे से एक ट्रक, पांच अदद गोवंश, दो अदद तमंचा, दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस समेत अन्य सामानों को भी बरामद किया गया है। इन तीनों शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस कर्मियों के हत्या का प्रयास करने, गोवध निवरण अधिनियम, आर्म्स एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुठभेड़ के दौरान इन तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी में बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह, एसआई विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल क्रमशः रणधीर सिंह, कृष्णकांत ठाकुर, संजय यादव, अवनीश सिंह, गुलाम गौस, नरेंद्र कुमार, जोगेंद्र चौहान, विनय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
शातिर बदमाश तारिक व मुनीर के ऊपर दर्ज हैं कई मुकदमे : बसखारी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी तारिक निवासी थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ के खिलाफ थाना बिलरियागंज में गोवध निवारण अधिनियम के दो मुकदमे, यूपी गैंगस्टर एक्ट के एक मुकदमे, एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शातिर बदमाश मुनीर निवासी थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ के खिलाफ थाना बिलरियागंज में ही गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं।