अंबेडकरनगर। 27 जून, 2023
ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने जिले के मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार ईदुलअजहा के मद्देनजर सूबे की हुकूमत और जिला इंतेजामिया के गाइडलाइन का पालन करें।
उन्होंने बल देकर कहा कि पर्व को बहुत ही खुशनुमा माहौल में मनाया जाए और सुन्नते इब्राहिमी की अदायगी की जाए। कुर्बानी के गोश्त को गरीबों और जरूरतमंदों में तक्सीम की जाए। कुर्बानी के दौरान अगर जिस्म के कपड़ों पर खून के छींटे पड़ते हैं तो उसे पहन कर कत्तई बाहर न घूमा जाए। कुर्बानी के प्रयोग में लाने वाले चाकुओं को खुले तौर पर न ले जाया जाए। बल्कि अदब व एहतराम का ख्याल रखा जाए और कपड़ों में ढक कर ले जाया जाए। यदि कहीं जानबूझकर माहौल बिगाड़ने या खराब करने की कोशिश की जाती है तो फौरन जिला इंतेजामिया के बड़े अहलकारों को इसकी सूचना दी जाए। कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को खुले में न बहाया जाए बल्कि गड्ढे खोदकर उसमें नमक, चूना, ब्लीचिंग पाउडर के साथ उसे दफना दिया जाए।