अंबेडकरनगर। 03 मार्च, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियन्त्रण परिषद ( नई दिल्ली ) ने जिले के तहसील जलालपुर क्षेत्र के तुरकानीबाग, गयासपुर के रहने वाले स्व. रामेश्वर लाल के पुत्र सुरेश लाल श्रीवास्तव को “राष्ट्र गौरव अवॉर्ड“ से नवाजा है।
खास बात यह है कि मानव अधिकार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त सुरेश लाल श्रीवास्तव के मानव अधिकार सन्दर्भित बहुत से लेख विभिन्न अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते आये हैं। मानवता के विविध आयाम लेखों का एकल संग्रह भी इसी सिलसिले में है।
मानव अधिकार विषयक उत्कृष्ट लेखन सन्दर्भ में ही अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियन्त्रण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरीश मखीजा, उच्चायुक्त आकांक्षा विद्यार्थी एवं डॉ.वी.पी.सिंह द्वारा इन्हें नेशनल प्राइड अवार्ड(राष्ट्र गौरव अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया है। कुछ व्यस्तता के चलते समारोह में सहभागिता न होने पर उनका यह सम्मान पत्र व ट्रॉफी जरिये डाक प्राप्त हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने उन्हें यह प्रदान किया। उनके साथ में जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी रघुनाथ भी मौजूद रहे। साहित्य साधना एवं लेखन सन्दर्भ में तमाम सम्मानों से नवाज़े जा चुके सुरेश लाल श्रीवास्तव के नेशनल प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है। सुरेश लाल श्रीवास्तव ने अपनी सभी सम्मान/उपलब्धियों के लिए अपने दिवंगत पिता रामेश्वर व माँ उर्मिला एवं गुरुजनों को श्रेय दिया है।