अंबेडकरनगर। 11 अप्रैल, 2023
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के पूर्व सज्जादानशीन व शहीद-ए-राहे मदीना सै. अनवार अशरफ उर्फ मुसन्ना मियां का 20 वां सालाना उर्स मुबंई में मनाया गया। मुंबई के ग्रांट रोड के बिलाल मस्जिद स्थित ईदगाह मैदान हुए उर्स में ऑल इंडिया सुन्नी जीमयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के 25 मोहर्रम के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने विश्व शांति, मुल्क की खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगी।
खास बात यह है कि वहां हुए उर्स के कार्यक्रम में रजा एकेडमी के प्रमुख सै. नूरी साहब, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व सांसद मिलिंद देवरा, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, पूर्व मंत्री असलम शेख, शिवसेना विधायक सचिन अहिर, मुंबई पुलिस के विशेष आयुक्त देवेन भारती समेत अन्य लोगों ने सहभागिता की। उधर, पूर्व सज्जादानशीन के मुंबई में हुए उर्स कार्यक्रम व तुर्कीए तथा सीरिया में भूकंप पीड़ितों में मानवीय आधार पर राहत सहायता वितरण करने पर किछौछा दरगाह के 25 मोहर्रम के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ का मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां, सै. खलीक अशरफ, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सपा नेता फिरोज अहमद सिद्दीकी, आले मुस्तफा छोटे बाबू, आफताब अशरफ गुड्डू मियां समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया है।