अंबेडकरनगर। 05 अगस्त, 2024
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर सोमवार दोपहर में हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल कायम की। कांवड़ यात्रा पर जा रहे हिन्दू भाइयों का मुस्लिम समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दरगाह केवटाहीं व आसपास के कांवड यात्रियों को चार अगस्त को कांवड़ यात्रा पर निकलना था। चार अगस्ता को ही सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के वार्षिक उर्स का सबसे मुख्य दिवस था। इस दिन अगर कांवड़ यात्री किछौछा दरगाह के मलंग गेट और सलामी गेट होकर निकलते तो उर्स में आए हुए देश भर के जायरीनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। लेकिन कावंड संघ के अध्यक्ष गंगाराम, सभासद मोनू निषाद, गुड़्डू मिस्त्री समेत संबंधित हिन्दू भाइयों ने उर्स मेला को देखते हुए अपनी सहमति से यात्रा को एक दिन आगे बढ़ाया। जिसके परिणामस्वरूप सोमवार दोपहर में कांवड़ यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। मलंग गेट के पास सभी कांवड़ियों का मुस्लिम भाइयों और चेयरमैन ओंका गुप्ता ने माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। सलामी गेट के पास खानकाह गौसुल आलम के निकट पीरजादा सै. खलीक अशरफ ने कांवड़ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को जलपान कराया। यहीं पर सै. खलीक अशरफ, जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, यहिया मियां, फहद अशरफ, दस्तगीर अंसारी समेत अन्य लोगों ने सभासद मोनू निषाद, कांवडिया संघ के अध्यक्ष गंगाराम, गुड्डू मिस्त्री अन्य हिन्दू भाइयों का आभार प्रकट करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एएसपी विशाल पांडेय, सीओ सिटी देवेंद्र कुमार, बसखारी एसओ समेत कई थानाध्यक्ष, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अन्य अहलकार मौजूद रहे।