अंबेडकरनगर। 22 दिसंबर, 2024
एक जायरीन लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने, उसके साथ मारपीट करने और सामूहिक बलात्कार के मामले के आरोपी को बसखारी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में पेश किया। जमानत अर्जी खारिज होने पर कोर्ट ने इस आरोपी को जेल भेज दिया है। इस गैंगरेप के दूसरे आरोपी को पुलिस बहुत पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
गोरखपुर की 18 वर्षीय जायरीन लड़की दरगाह में स्वास्थ्य लाभ करने के उद्देश्य से अपने परजिनों के साथ रह रही थी। इसी वर्ष अक्तूबर माह में बहला फुसला कर उसे यहां से भगा ले जाया गया था। इस जायरीन लड़की के साथ मारपीट भी की गई और सामूहिक दुराचार को अंजाम भी दिया गया। इस मामले में पीड़ित जायरीन लड़की की बड़ी बहन ने रहमत ( 18 वर्ष ) पुत्र अहद आलम और अहद आलम ( 40 ) पुत्र नसीमुद्दीन उर्फ नसीरूद्दीन निवासी ग्राम माराडांगी थाना आजमनगर जिला कटिहार, राज्य बिहार अर्थात् पिता और पुत्र के खिलाफ बसखारी थाने में लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने, मारपीट करना और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों आरोपी पिता व पुत्र में से पुत्र रहमत को बसखारी पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। लेकिन आरोपी पिता की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं उनकी अगुआई में शनिवार को कांस्टेबल क्रमशः अमित चौरसिया, अजीत यादव, व बृजेश यादव समेत पुलिस टीम ने गैंगरेप के आरोपी पिता अहद आलम को सलामी गेट, दरगाह किछौछा से गिरफ्तार किया गया है।