अंबेडकरनगर। 31 मई, 2023
जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं चेयरमैन पद की प्रत्याशी रहीं प्रियंका गौतम की अगुआई में व जावेद अहमद टांडा विस प्रभारी बहुजन मुक्ति पार्टी के संयोजकत्व में किछौछा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। निकाय किछौछा में जलालपुर रोड पर विगत कई वर्षो से जलभराव कि समस्या है। जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। मुहल्ले में पक्की नाली न होने के कारण निकासी का गन्दा पानी जमा हो जाता है। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर जाने वाला मुख्यमार्ग यही है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आते है जिन्हें बारिश के मौसम में जलभराव के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ईओ दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि 10 जून 2023 तक जलभराव की समस्या को दूर नहीं किया गया तो बहुजन मुक्ति पार्टी बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रियंका गौतम, लालजी गौतम, विकास सक्सेना, राम अजोर, सागर मौर्य, सोनू, गुलशन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।