अंबेडकरनगर। 27 मई, 2023
किछौछा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन व नए 17 वार्ड सभासदों को शनिवार को समारोहपूर्वक पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। उपजिलाधिकारी टांडा दयाशंकर पाठक ने सबसे पहले नवनिर्वाचित भाजपा चेयरमैन ओंकार गुप्ता को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके उपरांत उपजिलाधिकारी टांडा श्री पाठक ने सामूहिक रूप से सभी 17 वार्ड मेंबरों को पद व गोपीनयता की शपथ दिलायी।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम जारी था। मंचासीन मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी के बीच ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह के साथ एसडीएम टांडा दयाशंकर पाठक मंच पर पहुंचे और चेयरमैन व सभासदों के शपथ दिलायी। वार्ड सभासदों में शपथ लेने वालों में मयाराम, निरंजन, विनोद कुमार, मीरा रानी, रामजी, प्रदीप कुमार, ज्योति गुप्ता, सबसे कम उम्र के सभासद अमन गुप्ता, सुबाष निषाद, लालमन, सफरून्निशा, मो. शरीफ, सूर्यलाल, सुनीता समेत 17 वार्ड मेंबर शामिल रहे।
ट्रिपल इंजन की सरकार में किछौछा के विकास में पर्याप्त धन का किया वादा
किछौछा। जिले के एकमात्र निकाय किछौछा नगर पंचायत में भाजपा के युवा चेहरा ओंकार गुप्ता के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पार्टी पूरी तरह से जोश से लबरेज है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड उप्र मनीष गुप्ता ( दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ), एमएलसी व पूर्व सांसद हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, पूर्व विधायक सुभाष राय, जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता रमाशंकर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष्ज्ञ जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, रामसूरत मौर्य समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि केंद्र व प्रदेश में कमल की सरकार है और अब किछौछा नगर पंचायत में भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित होने से एक तरह से यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। सभी वक्ताओं ने बल देकर कहा कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य को अंजाम दिया जाएगा। धन की कमी कत्तई नहीं होने दी जाएगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनीता कमल, पूर्व विधायक संजू देवी, रुद्र प्रसाद उपाध्याय, रफत एजाज, डा. शिवपूजन वर्मा, आईटी सेल प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, नजमुल होदा सुब्हानी समेत अन्य मौजूद रहे।