अंबेडकरनगर। 22 फरवरी, 2021
जिले में पुलिस से मुठभेड़ के बाद अपराधियों के दबोचे जाने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार देर रात को बसखारी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पकड़ने और थाना क्षेत्र के दूसरे स्थान से इस बदमाश के एक अन्य साथी को भी रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया था। अब आलापुर थाना पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि मुठभेड़ के दौरान उसका एक सिपाही भी घायल हुआ है। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश व घायल एक पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा के पास इस मुठभेड़ की होने की खबर है। बताया जाता है कि पुलिस मुठभेड़ में रमेश पुत्र आशाराम और राहुल पुत्र पिं्रस निवासीगण शाहपुर थाना कोतवाली जलालपुर समेत दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। घायल सिपाही का नाम अमित मौर्य बताया जा रहा है।