अंबेडकरनगर। 04 जून, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के आजाद नगर सें संदीप परिस्थितियों में एक नाबालिक बालिका गायब हो गई। पीड़िंत पिता के तहरीर पर बसखारी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। गायब बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुरस्कृत है और वह कोरियन भाषा की जानकार भी है।
बताया जाता है कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी सहायक अध्यापक रामशकल किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में ससुराल में शादी समारोह मेंअपने परिजनों के साथ आए हुए थे। दो जून की देर रात में उनकी 15 वर्षीय नाबालिक बालिका यहां से गायब हो गई। गायब नाबालिक बालिका डुमरियागंज में कक्षा 10 की छात्रा है और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुरस्कृत भी है। बताया गया कि गाएब बालिका कोरियन भाषा की जानकार है। परिजनों का कहना है कि वह दक्षिण कोरिया जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। किछौछा नगर पंचायत के मोहल्ला आजाद नगर स्थित ससुराल से गायब होने के बाद उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया है कि इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है
