अंबेडकरनगर। 16 दिसंबर, 2024
एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी में सै. फैजान अहमद चांद के संयोजकत्व में हुए कवि सम्मेलन मुशायरे के दौरान ही करीब छह हस्तियों को समाज सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय देने पर आयोजन समिति उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की ओर से माल्यार्पण करने के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ आईएएस डा. हरिओम, सै. फैजान अहमद चांद समेत अन्य अतिथियों ने अंतर्राष्ट्रीय मंच संचालक मशहूर शायर व पद्मश्री से सम्मानित स्व. अनवर जलालपुरी का एवार्ड इंकलाब उर्दू के जिला प्रतिनिधि राशिद अंसारी को प्रदान किया। कार्यक्रम में किसी कारणवश पद्मश्री से सम्मानित स्व. अनवर जलालपुरी के परिजन नहीं आ सके थे।
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस पर कवि सम्मेलन व मुशायरे के आयोजक सै. सलाहुद्दीन किछौछवी, किछौछा के मशहूर शायर व नातखां स्व. हेलाल राना किछौछवी समेत अन्य खास लोगों को भी सम्मानित किया गया।
वहीं रेकार्ड संख्या में रक्तदान शिविर के आयोजक व वर्ष 2020 के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता को वरिष्ठ आईएएस डा. हरिओम, सै. फैजान अहमद चांद समेत अन्य अतिथियों ने शाल ओढ़ाया और माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खास बात यह है कि प्रवीण गुप्ता 2024 में ही रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा की अध्यक्षा यूपी राज्यपाल एवं सभापति उपमुख्यमंत्री के द्वारा राजभवन में उत्कृष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।