अंबेडकरनगर। 09 सितंबर, 2025
सीएचसी बसखारी क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( आरबीएसके ) के तहत विभिन्न स्कूल, कालेजों और शिक्षण संस्थानों में 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं गंभीर रूप बीमार पाए जाने वाले को उच्च स्वास्थ्य केंद्रो पर रेफर किए जाने का क्रम जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को हीरालाल जायसवाल इंटरमीडिएट कॉलेज के करीब 300 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सीएचसी बसखारी के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के टीम लीडर डा. मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि यह स्वास्थ्य परीक्षण 15 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने जानकारी दी है कि किछौछा के हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज के लगभग 300 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आंख की बीमारी से ग्रसित 27 विद्यार्थियों, खून की कमी यानी एनीमिया से ग्रसित 09, कान के बीमारी से जुड़े चार तथा आधा दर्जन छात्राएं चर्म रोग, दंत रोग, मासिक धर्म से संबंधित रोग से पीड़ित मिलीं। उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध किए विभिन्न रोगों से प्रभावित विद्यार्थियों को इसी शनिवार को सीएचसी बसखारी से दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी। गंभीर बीमारियों से ग्रसित विद्यार्थियों को सीएचसी बसखारी के माध्यम से जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज लखनऊ, अलीगढ़ से लेकर अन्या प्रांतों के राजकीय बड़े अस्पतालों को रेफर किया जाएगा। हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज में स्वास्थ्य परीक्षण में डा. मसूद यूसुफ, डा. रागिनी सिंह, डा. आमिर अब्बास, स्टाफ नर्स नीतू यादव समेत अन्य लोगों ने सहभागिता की।









































