अंबेडकरनगर। 13 नवंबर, 2024
संत श्री कमला बाबा ब्रह्मदेव का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का बुधवार को समापन हो गया। जन्मोत्सव समारोह के आखिरी दिन हिंदू जागृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विशाल भंडारा/लंगर के साथ ही देर शाम को मठ परिसर में महाआरती का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न प्रांतों-शहरों से यहां श्रद्धालु आए हुए थे।
इसके पूर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी की सुबह पूजन प्रारंभ हुआ और शाम को महाआरती का कार्यक्रम हुआ। महाआरती के बाद रात्रि 9 बजे भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध नामचीन कलाकार संगीतमयी प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं/भक्तों को भाव विभोर कर दिया। तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह के आखिरी दिन बुधवार दोपहर में विशाल भंडारा/लंगर के माध्यम से श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। खास बात यह है कि आखिरी दिन सनातनी हिंदू जागृति का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें बारी-बारी से वक्ताओं ने सनातन हिन्दू धर्म के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने व उत्थान की बात कही और युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे की लत से दूर रहने की बात कही गई। संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्वामी रामनयन दास, पूज्य स्वामी चिन्मयानन्द, आचार्य डा. चन्द्रांशू महाराज अयोध्या, डा. दरवेश महाराज, पूज्य स्वामी कृष्णानंद महाराज सिद्धेश्वर धाम, पं. कन्हैया बृजवासी वृन्दावन, शंकर महाराज, मुरली महाराज, श्यामजी महाराज, कुमार वीरेंद्र, रवि महाराज, दीपक महाराज समेत अन्य महाराज, बसखारी ब्लाक प्रमुख संजय सिंह समेत अन्य अतिथियों ने सहभागिता की।