अंबेडकरनगर। 12 जुलाई, 2022
जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चौराहा स्थित बरियावन मार्ग पर एक युवक ( 22 साल ) का शव संदिग्ध हालत में पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंगलवार को सुबह लोगों ने देखा कि जलालपुर कोतवाली के पट्टी चौराहा बरियावन रोड पर गिमटी के पास 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। बाजार वासियों ने सूचना जलालपुर पुलिस को दी। जलालपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया।
जिसकी पहचान लोगों ने दीपक मिश्र पुत्र राम जनक मिश्र 22 वर्ष निवासी कान्दी पुर थाना मालीपुर की रूप में की। शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे परिजनों का आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। जबकि जलालपुर पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का आदती था । प्रतिदिन नशे का सेवन करता था। जिससे वह गिर पड़ा होगा कुल मिलाकर मृत्यु का कारण संदिग्ध है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा पिता राम जनक मिश्र ने जलालपुर थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में पुत्र की मौत की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य का कहना है कि मौत का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद हो जाएगा। उधर, घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने जायजा लिया और उन्होंने जलालपुर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया।