अंबेडकरनगर। 10 मार्च, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी को शुक्रवार देर शाम को दरगाह के आस्ताने पर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार में इलाकाई लोगों व देश भर के जायरीनों समेत करीब एक लाख लोगों ने सहभागिता की
पीजीआई लखनऊ में गुरुवार शाम को देहांत होने के बाद रात करीब एक बजे सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से बसखारी स्थित उनके आवास पर लाया गया। शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक उनका अंतिम दर्शन करने के लिए प. बंगाल, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, मप्र से लेकर कई प्रांतों व शहरों से व उप्र के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में अकीदतमंद आए हुए थे। इसमें जायरीन महिलाओं की संख्या में काफी अधिक थी। खास बात यह है कि सज्जादानशीन सै. फखद्दीन अशरफ को मिट्टी देने का सिलसिला करीब 11 बजे रात तक जारी रहा। मिट्टी कम न पड़ जाए इसके लिए मिट्टी की पर्याप्त व्यवस्था अलग से की गई थी।
पांच बार हुई जनाने की नमाज : सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ को सुपुर्दे खाक करने के लिए करीब एक लाख लोग शामिल हुए। इस कारण एक बार जनाजे की नमाज होने के बजाए पांच बार जनाने की नमाज पढ़ाई गई। पहली बार बसखारी के उनके मदरसे के हाते में दोपहर करीब 03.20 पर पहली बार जनाजे की नमाद अदा की गई। सै. फैजान अहमद चांद मियां ने बताया कि पहली बार हुई जनाजे की नमाज की इमामत मौलाना जलालुद्दीन मिस्बाही ने की। पहली बार की नमाज में करीब 10 हजार लोगों ने शिरकत किया। इसके बाद मदरसे के हाते के बगल दूसरी बार जनाजे की नमाज अदा की गई। जिसमें करीब तीन हजार लोग शामिल हुए। चांद मियां ने बताया कि इसके बाद दरगाह के आस्ताने पर शाम करीब 5.30 बजे तीसरी बार जनाजे की नमाद अदा की गई। अंतिम संस्कार में भारी भीड़ जुटने के कारण दरगाह में ही नियमित अंतराल में चौथी व पांचवी बार जनाजे की नमाज अदा की गई। दरगाह में हुई जनाजे की नमाज के दौरान भीड़ का यह आलम था कि जनानी मस्जिद, जामा मस्जिद की छतों पर और पवित्र तालाब नीर शरीफ के घाटों पर, रास्तों पर भी लोगों ने नमाज अदा की।
पार्थिव शरीर का दर्शन कर रोते बिलखते रहे लोग : मृतक सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के पार्थिव शरीर की जियारत करने के लिए हजारों की संख्या में बसखारी कस्बे में उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार रात एक बजे उनका पार्थिव शरीर आते ही पूरी रात देश भर के जायरीन और इलाकाई लोगों का आवागमन होता रहा। पूरे भारत में करीब 50 हजार की संख्या में उनके मुरीद ( शिष्य ) हैं। यहां पहुंचते ही इनमें से कई मुरीद ऐसे थे जो फफक-फफक कर रो पड़ते थे। कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ अपनी बेटी के तरह दुलार व प्यार करते थे। मौत की खबर पा कर यहां पहुंची ये महिलाएं भी फूट-फूट कर रो रही थीं।
अंतिम संस्कार में ये हुए शामिल : सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के अंतिम संस्कार में कटेहरी विधायक लालजी वर्मा, सै. नफीसुल हसन, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एबाद अहमद, सै. फैजान अहमद चांद मियां, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, हाईकोर्ट अधिवक्ता फैजी मियां, वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभान यादव, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मुजीब अहमद सोनू, जहीर अब्बास, कसीम अशरफ, सै. जामी अशरफ, असलम साबरी टांडा, मौलाना वली अशरफ, हाजी कफील अंसारी, मुसाब अजीम, खलीक अशरफ, जफर इकबाल गाजीपुरी, शाहिद मियां समेत अन्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
राहुल, प्रियंका, अखिलेश, शिवपाल, असदुद्दीन ओवैसी, इमरान प्रतापगढ़ी ने भेजा श्रद्धांजलि संदेश :
सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के देहांत के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, एआईएमएम के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी समेत अन्य नेताओं ने ट्विटर पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि संदेश के जरिए दुःख का इजहार किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से दुःख प्रकट किया है।
बसपा ने भी दी श्रद्धांजलि : बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा/राज्यसभा के पूर्व सांसद अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी के मुख्य जॉन इंचार्ज घनश्याम चंद्र खरवार ने सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के निधन के उपरांत उनके निजी आवास बसखारी में पहुंचकर परिवारीजनों व उनके शुभचिंतकों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उनके साथ सुनील सावंत गौतम, जिलाध्यक्ष, कृष्णकान्त, दबीर अहमद शाह, पवन मौर्य, सरफ़राज़ अहमद, मातूफ़ अहमद, आबिद सिद्दीकी, इस्लाम अहमद, रिंकू त्रिपाठी समेत अन्य पार्टी नेता शामिल रहे।
दावते इस्लामी ने लगाया पेय जल कैंप : सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर दावते इस्लामी ने पेय जल केंप लगाया। जिससे लोगां को काफी राहत मिली। पेय जल कैंप के आयोजन में दावते इस्लामी के मंडल निगरां अबू तलहा आतरी, अकिल आतरी, राशिद जमाल, शम्स खान, सेराज अहमद व अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Some recipes call for adding minced white onion or hard boiled egg to the salad. The BarraCuda family of reliable hard drives is here to stay, for years to come. A continuous beam of energy that locks on to enemy targets. Protesters in the country who oppose a military coup that seized power in May have adopted The Hunger Games protagonist's signature three-finger salute. Related topics Tax credit for household expenses Household employers. Create an Account Blockbusterseats lets you reserve your favorite cinema seats at a moment's notice. This award recognizes Sharp's ongoing commitment to promoting energy-efficiency amongst the consumer electronics and business products' trade and consumers, as well as the company's efforts to lead by example in the execution of its business operations. The highest concentration of these is found in the Appalachian Mountains region, where the Plethodontidae are thought to have originated in mountain streams. Last year 92 children professed faith in Christ at camp. Trial underway for Cedar Rapids man accused in deadly apartment complex shooting. Of the 37 countries with binding commitments, 7 have ratified.