लखनऊ। 03 मार्च, 2021
उप्र सरकार द्वारा विभिन्न ट्रिब्यूनलों को इलाहाबाद में स्थापित किये जाने सम्बन्धी मंशा को देखते हुए लखनऊ हाईकोर्ट की अवध बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं द्वारा हाईकोर्ट के गेट नम्बर 06 पर लगातार दिए जा रहे धरने के क्रम में आज लखनऊ के अधिवक्ताओं द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर लखनऊ हाईकोर्ट की अवध बार के पूर्व उपाध्यक्ष सै. महफूजुर रहमान फैजी एडवोकेट ने मीडिया के माध्यम से बताया कि जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से चल रहे धरने की मांगे अगर नही पूरी हुई तो अधिवक्ताओं का ये आन्दोल बड़ा रूप धारण करेगा। बताते चलें कि अवध बार एसोसिएशन की ओर से उच्च न्यायालय लखनऊ में दाखिल की गई याचिका में न्यायालय ने राज्य सरकार की ओर से उपस्थित अधिवताओं के आग्रह पर एक दिन का समय दिया था। उक्त याचिका पर कल यानी 04 मार्च को दुबारा सुनवाई होनी है।