अंबेडकरनगर। 06 मार्च, 2022
रंगों का त्यौहार होली और शबे बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बसखारी थाने में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान हिंदू-मुस्लिम समेत दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों ने सहभागिता की।
एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। त्यौहार के दिन कोई भी अप्रिय घटना न हो। इसके लिए दोनों संप्रदाय के लोगों को आगे आना होगा और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाया जाए। इसके लिए संकल्प भी लेना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने खलल डालने का प्रयास किया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी समुदाय का हो। पीस कमेटी की बैठक को प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रसाद उपाध्याय, खलीक अशरफ, रईस खान, वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र, पत्रकार नौशाद खां अशरफी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। शायर कुमैल अहमद ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर अपने अशआर/शायरी के माध्यम से समा बांधा। बैठक में मौलाना कासिम, जिपं सदस्य अंगद निषाद, प्रधान आदित्य तिवारी, राम आशीष, प्रधानपति मो. आसिफ, राकेश प्रजापति, प्रधान सुभाष,नन्हे चौबे, मौलाना कमरूद्दीन, पत्रकार सत्येंद्र यादव, चंदन मौर्य, नरेंद्र तिवारी, असलम, विजय समेत अन्य उपस्थित रहे।