अंबेडकरनगर। 07 नवंबर, 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दिवाली पर्व के मद्देनजर समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें की पटाखे की दुकान मानक के अनुसार होने चाहिए। पटाखे की दुकानों पर कपड़े का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। किसी भी पटाखे की दुकान पर कपड़े का प्रयोग नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पटाखे की दुकान पर बालू, पानी मानक के अनुसार अवश्य होने चाहिए। यदि दुकानदार नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई कराकर दुकान को बंद कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्र ने अभिहित अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव को निर्देश देते हुए कहा कि दिवाली पर्व के दौरान प्रत्येक खाद्य पदार्थों की दुकान पर निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच-परख करते रहें। यदि कोई भी दुकानदार मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचते हुए पाया जाए तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
