अंबेडकरनगर। 07 मार्च, 2022
बसखारी बाजार के टांडा रोड पर विश्वकर्मा मार्केट में अवैध रूप से शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम से संचालित हो रहे पैथोलॉजी की आड़ में अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन धड़ल्ले से चल रहा था। जिसकी भनक स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को लगी। स्वास्थ्य विभाग को मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण के साथ अन्य अवैध कार्य बिना रजिस्ट्रेशन के कराए जाने की शिकायत पर पहुंची डिप्टी सीएमओ की टीम ने मामले को सत्य पाया।
मौके पर पहुंची टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मार्कंडेय प्रसाद, डॉ प्रशांत सिंह को सूचित कर अवैध रूप से संचालित सेंटर पर बुलाकर मशीन को कब्जे में ले लिया।
अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करने के लिए नोडल अधिकारी आशुतोष सिंह ने नियमों को ताक पर रखते हुए सेंटर को सील करने के बजाय मशीन को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बसखारी पर रखवा कर मामले में शिथिलता बरती जा रही है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के तरफ से की गई छापेमारी पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि मौके पर अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित किए जाने वाले स्थान पर सील क्यों नहीं किया गया। इसका जवाब देने में डिप्टी सीएमओ आशुतोष सिंह भी बचते हुए नजर आये। टांडा रोड पर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर रेडियोलॉजिस्ट के स्थान पर महज स्नातक पास युवक अल्ट्रासाउंड सेंटर को लगभग 8 माह से धड़ल्ले से चला रहा था। जिसकी भनक न तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को थी न ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दी। जब अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर के बारे में सीएचसी प्रभारी डॉ मार्कंडेय प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सेंटर के बारे में स्वास्थ्य विभाग के साथ हम लोगों को कोई जानकारी नहीं थी। अवैध रूप से पकड़े गए अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालक विनोद कुमार को बताया जा रहा है।