अंबेडकरनगर। 28 अक्तूबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
किछौछा नगर के मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा के दौरान शुक्रवार रात में एक व्यक्ति प्रतिमाओं को ले जा रहे ट्रैक्टर वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी बसखारी से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि किछौछा नगर से विभिन्न पूजा समितियों की मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए टांडा के घाट के लिए ले जाया जा रहा था। किछौछा नगर से बसखारी होते हुए करीब चार किमी की दूर बुढ़नापुर के पास विसर्जन यात्रा पहुंची ही थी। इस दौरान प्रतिमा को ले जा रहे एक टैªक्टर वाहन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अखिलेश निषाद ( 32 वर्ष ) पुत्र दुधई निवासी जनपद अयोध्या ( फैजाबाद ) को पहले सीएचसी बसखारी में लाया गया। हालत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। वहां पर उसकी मौत हो गई। बताया यह भी जाता है कि मृतक व्यक्ति नशे में धुत था और वह किछौछा नगर में अपने रिश्तेदार के पास मेला देखने के लिए अयोध्या से आया हुआ था। व्यक्ति की मौत के बाद संबंधित थाना पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
![सनसनी: विसर्जन यात्रा के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, अयोध्या जिले का है मृतक](https://newsfloor.in/wp-content/uploads/2023/10/66.jpg)