अंबेडकरनगर। 05 दिसंबर, 2022
स्थानीय हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता की पुत्री स्निग्धा सागर ने नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में प्रवेश लेकर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
डॉ प्रेम सागर वर्मा किछौछा इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता है। डॉ सागर की पुत्री स्निग्धा बचपन से ही मेधावी छात्र रही है। फैज़ाबाद के जिंगल बेल इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इस वर्ष नीट परीक्षा पास करके राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय आज़मगढ़ में प्रवेश लिया है। स्निग्धा की सफलता पर टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा, सपा नेता विधान चंद चौधरी, विधायक लालजी वर्मा, डॉ परशुराम वर्मा, नवनीता मिश्रा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने शुभकामनाएं दीं हैं।
