अंबेडकरनगर। 04 दिसंबर, 2022
असुविधारहित व शांतिपूर्ण माहौल में निकाय चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जारी है। टीएनपीजी कॉलेज टांडा में नगर पालिका टांडा, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा और इल्तिफाजगंज का नामांकन और मतगणना होगी। यहीं से तीनों निकायों के चुनाव की पोलिंग पार्टियां भी रवाना होंगी ।
वहीं 2 निकायों की मतगणना एसडी मदर इंटर कॉलेज अन्नापुर में होगी जबकि नगर पालिका परिषद जलालपुर का नामांकन तहसील परिसर में होगा। पोलिंग पार्टियां आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज से रवाना होंगी और वही गिनती भी होगी। नव सृजित नगर पंचायत राजेसुलतानपुर तथा नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज का नामांकन से लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी तहसील परिसर आलापुर तथा मतगणना एसडी मदर इंटर कॉलेज अन्नापुर में होगी। किछौछा नगर पंचायत के 17 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों और चेयरमैन पद के सभी उम्मीदवारों की मतगणना टीएनपीजी कॉलेज टांडा में होगी।