अंबेडकरनगर। 03 दिसंबर, 2022
बसखारी कस्बे में एसबी नेशनल इंटर कॉलेज के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मारा। ट्रक की टक्कर से युवक का दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी बसखारी से जिला अस्पताल और वहां से वहां से चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। इस मामले में घायल युवक के रिश्तेदार की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने ट्रक चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गंभीर चोट पहुंचाने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
सत्यनारायण सिंह ( 22 वर्ष ) पुत्र विजय नारायण सिंह निवासी मसड़ा मोहनपुर अपनी पल्सर बाइक से शाम 6.30 बजे के करीब बसखारी के तरफ आ रहा था। ठीक उसी समय तेज रफ्तार ट्रक यूपी 45 यू 9102 ने उसे टक्कर मार दिया। युवक का दोनों पैर ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर हालत में युवक को सीएचसी बसखारी व उसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने पर वर्तमान में लखनऊ के अपोलो मेडिक्स अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। युवक के रिश्तेदार रजनीश सिंह निवासी बजदहिया पाईपुर ने उपरोक्त ट्रक चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया है।