अंबेडकरनगर। 28 जनवरी, 2025
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह से जुड़े स्थानीय विशाल कर्बला कब्रिस्तान परिसर में कथित अतिक्रमण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को किछौछा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कब्रिस्तान परिसर में जाकर दुकानदारों से मुलाकात की और दुकानों को हटाने के लिए आग्रह किया।
ईओ संजय जैसवार दुकानदारों को समझा रहे थे कि आपलोग अपनी दुकानों को कब्रिस्तान परिसर से शीघ्र ही हटा लीजिए। इस पर मोकीम खान, सद्दाम, अतुल चौरसिया, बागेश्वर पांडेय, अनवर खान, दानिश खान, मोबिन, अखिलेश गुप्ता, नौशाद मलिक समेत सैकडों दुकानदारों का कहना था कि उन्हें और समय दे दिया जाए। इसके बाद शाम करीब चार बजे ईओ की मौजूदगी में सभी दुकानदारों को वार्ता के लिए बसखारी थाने पर बुलाया गया। थाने पर करीब दो से ढाई सौ की संख्या में दुकानदार पहुंचे थे। बसखारी थाने पर अधिशासी अधिकारी श्री जैसवार की मौजूदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने दुकानदारों को समझाया बुझाया कि उच्चाधिकारियों का निर्देश है, आप लोग दो दिन के अंदर अपनी दुकानों को हटा लीजिए अन्यथा पुलिस को वहां जाना पड़ेगा। इस पर दुकानदारों ने कहा कि हमलोग सालों से कब्रिस्तान परिसर में दुकान लगा रहे हैं। दुकान हटाने से रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। सभी दुकानदार बार-बार यह अनुरोध करते रहे कि मानवता के दृष्टिकोण से उन्हें दुकान हटाने के लिए और समय दे दिया जाए। इस पर बसखारी थाना प्रभारी ने कहा कि यदि आपलोगों को और समय चाहिए तो एसडीएम या उच्चाधिकारियों से मिल कर बात कर लीजिए।
