अंबेडकरनगर। 22 नवंबर, 2020
दरगाह रसूलपुर स्थित अनंत श्री बाबा कमला पंडित जी ब्रह्म देव जी के मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल पक्ष के मंगलवार से जन्मोत्सव समारोह प्रारंभ होगा। तीन दिनों तक आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के मद्देनजर बडे़ पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
24 नवंबर मंगलवार शाम आरती के बाद ब्रह्म स्नान होगा। 25 नवंबर बुधवार को सुबह चार बजे से जयंती पूजन शुरू होगा। बुधवार रात्रि में जागरण के कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मठाधीश स्वर्गीय स्वामी संत प्रसाद जी के पुत्रों श्री राम नयन पुजारी जी, श्री राम शंकर महराज, श्री श्याम सुन्दर महराज और श्री मुरली प्रसाद महराज के आशीर्वचन से शुभारंभ होगा। जिसमें भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार दिलीप दिवाना जनपद देवरिया, पंचम परदेशी व पंडित रवि अनादि उपाध्याय अम्बेडकरनगर समेत विभिन्न जनपदों के कलाकार अपनी चिरपरिचित अंदाज में सुमधुर आवाज के साथ संगीतमयी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 26 नवंबर गुरुवार को बाबाजी दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आने वाले हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर खिचड़ी प्रसाद को ग्रहण करेंगे। श्री कमला पंडित देव स्थान से संबंधित मानव कल्याण समिति के संचालक राम जी, श्याम जी व व्यवस्थापक वीरेंद्र ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष विविध कार्यक्रम को काफी संतुलित रखा गया है।