अंबेडकरनगर। 05 जुलाई, 2025
किछौछा दरगाह के कर्बला मैदान परसिर में शनिवार देर शाम को स्थानीय दुकानदारों और जायरीनों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट से वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट में दोनों पक्ष के करीब कई लोग घायल हो गए। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। घायल होने वाले में जायरीन आशिक अली ( 32 वर्ष ), शाकिब ( 20 वर्ष ), अंजुम ( 32 वर्ष ) सभी निवासीगण थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के हैं। इसके अलावा सत्यम ( 18 वर्ष ) निवासी भेड़िया थाना बसखारी को गंभीर चोट लगी है। इसके अलावा और कुछ लोग भी घायल हुए हैं। तीन जायरीन एक स्थानीय दुकानदार समेत कइयों का मेडिकल सीएचसी बसखारी में हुआ है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर मिली है। जांचोपरांत मुकदमा लिखा जाएगा।
