अंबेडकरनगर। 04 जुलाई, 2025
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर शनिवार 9 मोहर्रम की रात 10 बजे ऐतिहासिक बड़ी ताजिया निकाली जाएगी। हजरत मखदूम अशरफ की मजार मुबारक पर चढ़ी हुई चादरों से यह विशाल ताजिया बनायी जाएगी। इस ताजिए का जुलूस आस्ताने से निकलेगा।
प्राचीन मलंग गेटए ऐतिहासिक सलामी गेट होते हए सलामी गेट चौराहे पर स्थित चौक पर दर्शन के लिए यह ताजिया रखा जाएगी। यहां से रवाना होकर पहलवान शहीद मजार परिसर में स्थित स्थानीय कर्बला चौक पर देश भर से आए हुए जायरीनों की जियारत के लिए यह ताजिया रखी जाएगी। कर्बला चौक से होकर यह ताजिया निजामुद्दीनपुर होते हुए खादिम टोला किछौछा पहुंचेगी। पूरी रात किछौछा में भ्रमण करने के बाद पुनः यह ताजिया रविवार दोपहर 12 बजे स्थानीय कर्बला चौक पर रखी जाएगी। दरगाह के सज्जादानशीन सेण् मोहिउद्दीन अशरफ व फखरुल मशायख के जानशीन सैण् मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां शाम छह बजे कर्बला के चौक पर देश भर से आए हुए एक लाख से ऊपर जायारीनों के लिए दुआएं करेंगें। इसके उपरांत यह ताजिए का जुलूस दरगाह के लिए रवाना होगा और रात करीब 08ण्30 बजे ऐतिहासिक बड़ी ताजिया समेत छोटी.बड़ी ताजियों को पवित्र तालाब नीर शरीफ के तट पर दफना दिया जाएगा। उधरए बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि 9 व 10 मोहर्रम ; 6 जुलाई द्ध के मद्देनजर लगभग 10 थानों की पुलिस फोर्सए पीएसी और पुलिस लाइन के भी पुलिस बल चाक.चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे।
