अंबेडकरनगर। 10 फरवरी, 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किछौछा दरगाह निवासी व टांडा विस क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी पुत्र अहमद जमा को अंबेडकरनगर के जिला कार्यकारिणी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
एसपी का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर फिरोज अहमद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, जलालपुर विधायक सुभाष राय, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा समेत अन्य पार्टी नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। उधर, फिरोज को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जिला उपाध्यक्ष अनीसुर्रहमान, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, मुसाब अजीम, अहमद हुसैन खां जंगबहादुर, निकाय किछौछा के चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, रईस अहमद अंसारी, जंग बहादुर यादव, मौलाना कासिम, जंग बहादुर चैरसिया, संदीप वर्मा, मनजीत मौर्य, घनश्याम चैरसिया, राजकुमार मौय, सभासद क्रमशः दस्तगीर अहमद, जहीन अब्बास, फरहान खां, आसिफ खां, शहंशाह डोड़ो, मो. सईम, साबिर अली, सगीर अहमद, लतीफ अंसारी, मो. आसिफ, अजीज मुजाविर समेत अन्य सपा नेताओं ने खुशी का इजहार किया है।